चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की है | टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी पाकिस्तान की टीम ने भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिआ था जिसको भारतीय टीम ने विराट कोहली के सतक के बदौलत पाकिस्तान को 6 विकेट्स से करारी सिकस्त दी |
विराट कोहली का 51 वां सतक :
आपने समय के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे विराट कोहली ने अपनी फॉर्म में शानदार वापसी की है |और इस के लिए कोहली ने बड़े मैच को ही चुना और शानदार नाबाद 100 रन बनाकर अपने आलोचको को करारा जवाब दिआ और दिखा दिया की रन मशीन अभी भी नहीं रुकने वाली |
एक दिवसीय क्रिकेट में 14000 रन पुरे :
15 रन बनाते ही विराट कोहली ने आपने एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन पुरे करलिए है और सचिन तेंदुलकर और कुमार सांगाकारा के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और 14000 रन पुरे करने वाले बल्लेबाज बने और पाकिस्तान के खिलाफ ICC के एक दिवसीय के सभी टूर्नामेंट में सतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने
पाकिस्तान की धीमी बैटिंग :
इमाम उल हक़ और बाबर आजम ने पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग की और धीमी शुरुआत की और धीमी बल्लेबाजी के अंदर ही आपने विकेट्स गवां बैठे और फिर मोहम्मद रिज़वान और सऊद सकिल ने पारी तो संभाली पर धीमी बल्लेबाजी की और फिर जल्दी रन बटोरने के चककर में अपने विकेट भी गवां बैठे फिर धीरे धीरे करके सारी टीम 241 रन पर ऑल आउट हो गयी